लालकुऑं-विरोध के बावजूद प्रशासन ने वाहनों से कराई उपखनिज निकासी …….

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ- खनन वाहन स्वामियों के भारी विरोध के बावजूद ज़िला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच गौला नदी के लालकुऑं, देवरामपुर, मोटाहल्दू निकासी गेटों से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी वाहनों से उपखनिज निकासी करवाई।

इस दौरान विरोध कर रहे गौला खनन मजदूर उत्थान समिति अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य की धामी सरकार तानाशाही पर उतर आई है जो कि बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर जबरन खनन निकासी करवा रही है जबकि हमारी जायज 4 सूत्रीय मांगों को नही माना जा रहा है ऐसे में हमारे आगे भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन निकासी करने वाले वाहनों में दो क्विंटल माल भरकर उसकी 25 से 50 क्विंटल की रॉयल्टी बनाई जा रही है ऐसी तानाशाही को वाहन स्वामी बर्दाश्त नही करेंगे और 25 दिसम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जनता की ताकत का अहसास करा देंगे ।


ख़बर शेयर करे -