ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार शनिवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने जन समस्याओं को सुना और उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए, लेकिन इस जनसंवाद कार्यक्रम में पूंजीवाद हावी दिखाई दिया मसलन आम आदमी डीजीपी के इस जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर सका,आम जनता डीजीपी अभिनव कुमार को अपनी जनसमस्याओं से अवगत करने में सफल नहीं हो सका पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल सहित अन्य पूंजीवादियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
(आम जनता की जनसमस्याओं से रुबरु नहीं हो सके पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार)
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अपराधों को रोकने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास रहा है कि जनता को भरोसे में लेकर हर काम किया जाए, डीजीपी ने कहा कि सीएम धामी के अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने में पुलिस महकमा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है, बहुत से मामलों में प्रदेश में बाहरी राज्यों के शातिर अपराधी उत्तराखंड में आकर संगीन अपाराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे बहुत से अपाराधियो को पुलिस प्रशासन ने शिकंजे में लेकर कई अपराधों का पर्दाफाश किया है, डीजीपी ने कहा उत्तराखंड प्रदेश के निर्माण को 24 साल में राज्य में खुशहाली आई है और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिला है ऐसी स्थिति में अन गिनत अपराधी तत्वों ने भी प्रदेश में आ गए हैं जिनसे निपटने के लिए पुलिस हर तरफ तैयार है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बीते कमियों को नजर अंदाज कर उन कमियों से सीख लेते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई है, उन्होंने सभी अधीनस्थों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्य को करने को कहा डीजीपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस को समस्याओं से निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि नशा से हमारा समाज खोखला हो रहा है,मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है, उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भरोसे दिलाया कि पुलिस और आम जनमानस के बीच संवाद को लगातार क़ायम रखा जाएगा और आपसी भरोसे को सदा क़ायम रखा जाएगा, उन्होंने कहा आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की प्रथम प्राथमिकता है, डीजीपी ने कहा कि राज्य में पुलिस कर्मियों की कामी को जल्द ही पूरा किया जाएगा, पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार सशक्त किया जा रहा है।
उन्होंने नये अपराधियों कानूनों के मुताबिक हर थाने में तीन साल में फोरेंसिकग टीम की तैनाती कर दी जाएगी, जिससे तेजी से काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में अलग-अलग डेस्क बनाने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे आने वाली शिकायतों के लिए थाने आनी वाली महिलाओं पर अपराध को मामले में पुलिस के सामने आ सके, इससे आम लोगों में जागरूकता आएगी, उन्होंने कहा सभी कुछ पुलिस के भरोसे पर छोड़ना ठीक नहीं है, पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन कुछ जिम्मेदारी जनता को भी समझना होगी, जनता की जागरूकता से ही अपराधों पर अंकुश लगेगा।
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है, बहुत से नशा माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर कारवाई की जा चुकी है, नशा माफियाओं का नेटवर्क पूरी तरह तहस नहस किया जाएगा, उन्होंने नाबालिग बच्चों को मोबाइल फोन दिए जाने पर घौर चिंता जताई उन्होंने कहा कि मोबाइल मिलने से युवा पीढ़ी बर्बादी की तरफ बढ़ रहीं हैं, उन्होंने पुलिस से जनता का भरोसा और दिल जीतने का आव्हान किया डीजीपी ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में जो भी समस्याओं को उनके सामने रखा गया है उन्होंने पर प्रथिमिकता से कारवाई होगी।
उन्होंने कहा कि अपराधों में लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी नेटवर्क को सशक्त किया गया है, वहीं शहर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रतिष्ठित आई पी एस अधिकारी को डीजीपी की भागदौड़ सौंपी है, विधायक शिव अरोरा ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की, इसके अलावा उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के देखरेख में पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल होगी।
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया, वहीं विभिन्न लोगों ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का स्वागत भी किया, इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, महामंत्री मनोज छाबड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,एस पी सिटी मनोज कत्याल सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सिब्ते नबी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो