इन सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के डीएम उदयराज सिंह ने एसडीएम मनीष बिष्ट को मजिस्ट्रेट किया नियुक्त

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) टुकटुक चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई अमरजीत की मोटरसाईकिल सं0. यूके 06, बीडी 5410 को टक्कर मारना जिसमें वादी का भाई छिटकर डम्पर के नीचे  आ जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो जाने व मो0सा0 क्षतिग्रस्त कर देना।

दिनांक 21 अगस्त, 2024 को नैनीताल रोड पर आई०सी०आई०सी०आई० बैंक के सामने रूद्रपुर में अभि० द्वारा कार सं0-यूपी-25-डीपी 6168 को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वाहन टुकटुक को टक्कर मारकर वादी के परिजनों को गम्भीर रूप से चोट पहुँचाना व मृत्यु कारित करना,

दिनांक 06.10.2024 की सायं 07 बजे जयनगर पैन्टागन कॉलोनी के सामने दिनेशपुर मटकोटा मार्ग पर अशोक लिलैण्ड के बिना नम्बर प्लेट के ट्रक ने स्कूटी नं0-यूके-06-बीएच-4117 पर सवार को टक्कर मारने, जिसमें दो लोग सवार थे, इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है दूसरे ने मौके पर दम तोड़ दिया। प्रार्थीगणों द्वारा अपने उक्त प्रार्थना पत्र में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है।

उक्त सम्बन्धी दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उप जिला मजिस्टेªट रूद्रपुर को जॉच अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित  किया है कि उक्त दुर्घटनाओ की सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जॉच करते हुए जॉच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट रूद्रपुर मनीष बिष्ट ने कहा है कि उक्त घटनाओं/प्रकरणों के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन उप जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा कार्यालय की ई-मेल आई0डी sdmrudrapur4@gmail. पर भी उपलब्ध करा सकते है।


ख़बर शेयर करे -