हल्द्वानी ब्रेकिंग_उत्तराखंड कौमी एकता मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एस एस पी नैनीताल को संबोधित ज्ञापन एस पी सिटी को सौंपा ज्ञापन में कहीं गई यह बाते

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल/हल्द्वानी- विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए लोग ने संयुक्त रूप गठित कौमी एकता मंच के जरिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रल्हाद नारायण मीणा को संबोधित एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी को सौंपा, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर से हल्द्वानी के कमलुवा गंज से लेकर कठघरिया इलाके तक अल्पसंख्यक मुस्लिम दुकानदारों को दुकानों न खोले जाने लेकर और दुकान स्वामियों को उन्हें घर और दुकानों से बाहर करने की धमकी देकर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ऐसे करने वाले लोगों के प्रति कडी नाराजगी जताई, वहीं मंच से जुड़ें तमाम लोगों ने पीड़ित को सुरक्षा मुहैया प्रदान करने की मांग की है,अपर पुलिस अधीक्षक नगर में इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

कौमी एकता मंच ने एस एस पी को दिए ज्ञापन में कहा है कि आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई चिंताजनक हिंसा की घटना के बाद से ही बहुसंख्यक आबादी वाले इलाकों कमालुआ गंज कठघरिया आदि क्षेत्रों में मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर हमला आगजनी पथराव जुलूस निकालकर आतंकित करने को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार इन घोषणाओं को अंजाम दिया जा रहा है, अल्पसंख्यक दुकानदारों को दुकानों और घरों को घरों को ख़ाली की धमकी दिए जाने के साथ साथ दुकानों के स्वामियों को भी उनसे मकान दुकान खाली न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है,आठ फरवरी से लेकर अब तक बहुत से दुकानदारों के साथ अभद्रता और गाली गलौज, मारा-पीटा और दुकानों के सामान के साथ तोड़फोड़ करने का काम किया जा रहा है, सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंचे तब कहीं जाकर बड़ी अनहोनी को टाला जा सका, कुछ स्थानों पर सुरक्षा बल के जवान अभी भी मुस्तैद है, वहीं एक रुई धुनाई की दुकान में इन असमाजिक तत्वों द्वारा की गई आगजनी की घटना भी सामने आई है जिसमें दुकानदार का सारा सामान जलकर राख हो गया,इस तरह की उम्मादी षड्यंत्र भीड को एकित्र करने और उसका नेतृत्व कर धमकाने वाले के रूप में कमालुआ गंज निवासी एक तथा कथित शख्स कर रहा है,

उसके साथियों को गिरफतार किया जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक दुकानदारों और उनके मकान मालिकों को सुरक्षा प्रदान की जाएं, जिससे वे भयमुक्त होकर अपना कारोबार कर सकें,इस दौरान प्रोफेसर उमा भट्ट, भाकपा माले जिला सचिव डॉ कैलाश पांडेय, उत्तराखंड महिला मंच की बसती पाठक, उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन,ऐक्टु महामंत्री के बोरा,पछास के महेश, जनवादी लोक मंच के मनोज पांडे,क्रालोस के नसीम, इंकलाबी मजदूर केन्द्र के रोहित, स्वतंत्र पत्रकार प्रदीप पांडे,जमते इस्लामिक के साजिद, रियासत, वरिष्ठ अधिवक्ता नीमा पंत,अबरार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -