हल्द्वानी_ देर रात हुए सड़क हादसे में घायलो का हाल जानने STH पहुँचे एडीएम

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-बीते सोमवार देर रात करीब 11:20 बजे बेतालघाट के समीप मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग में पिकअप वाहन संख्या यू के डी 4सी सी 0495 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। जिसमे से वाहन चालक बेतालघाट निवासी जबकि अन्य सभी नेपाल मूल के थे। घटना में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया जबकि 08 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को सुबह 11 बजे एडीएम शिव चरण द्विवेदी घायलों का हाल चाल जानने एसटीएच पहुंचे। जहां डाक्टरों ने बताया कि दोनों घायल मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं जिसमें दशरथ आयु 26 के सिर में और कमर में चोट आई है।

दूसरी घायल लाली आयु 32 के हाथ और रीढ़ की हड्डी में चोट है। दोनों की स्थिति समान्य है। और दोनों घायलों का न्यूरो सर्जरी के जे बी वार्ड में इलाज चल रहा है। एडीएम ने घायलों को बेहतर उपचार देने के साथ ही कहा की आवश्यकतानुसार घायलों के बेहतर ईलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  जसपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी को मिल रहा है जसपुर की जनता का अपार समर्थन