
हल्द्वानी – मुखानी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक परिवार की गैरमौजूदगी में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखें दो लाख रुपये नकद सहित लाखों रूपए के जेवरातों को चुरा लिया।
पीड़ित के अनुसार चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब वह अपनी छोटी बच्ची को स्कूल लेने गया था। इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।घटना बीते शुक्रवार दोपहर की है। मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मुखानी में शिकायत दर्ज करायी है।
लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व उनका खुलासा न होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
यहां हल्द्वानी क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्गा कालोनी स्थित खड़िया फैक्ट्री छोटी मुखानी निवासी सचिन कुमार आर्य ने मुखानी थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी गैरमौजूदगी में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखें दो लाख रुपए नकद तथा सोने के 2 मंगलसूत्र,3 जोड़ी कान के टॉप्स और बलिया सोने की,2 सोने की अंगूठी, इसके अलावा 1 अंगुठी हीरे की तथा 2 चांदी के सिक्के 20 ग्राम चोरी कर ली।
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब वह अपनी छोटी बच्ची को स्कूल लेने गया था। जब वापस लोटा तो देखा कि घर और आलमारी का ताला टूटा तथा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है जिसके बाद उसने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व उनका खुलासा न होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इधर पीड़ित परिवार सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना की जल्द से जल्द खुलासे की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

