हल्द्वानी_नाराज़गी में निकलीं बेटियाँ, पर पुलिस बनी ‘गूगल मैप’!सिर्फ़ दो घंटे में यूपी से ढूंढ निकाली दोनों बालिकाएँ — परिवार बोला, “थैंक यू नैनीताल पुलिस

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज़ी, तत्परता और तकनीकी कुशलता से यह साबित कर दिया है कि जनसुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है।

घर से नाराज़ होकर लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं को सिर्फ़ दो घंटे के भीतर हल्द्वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिलासपुर (जिला रामपुर) से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में चलाई जा रही गुमशुदा / लापता बच्चों की बरामदगी अभियान के तहत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र निवासी दो परिवारों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बालिकाएं घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मैदानी प्रयासों के जरिए सिर्फ़ दो घंटे में दोनों बालिकाओं को बिलासपुर, रामपुर (उत्तर प्रदेश) से बरामद कर लिया।

बाल कल्याण अधिकारी द्वारा पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि घरवालों की डाँट से नाराज़ होकर दोनों बच्चियाँ नौकरी की तलाश में घर से निकल गई थीं।

पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई और उन्हें सुरक्षित रूप से परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिवार के सदस्यों ने नैनीताल पुलिस और हल्द्वानी टीम का आभार जताया और कहा कि पुलिस की तत्परता ने उनकी दुनिया फिर से रोशन कर दी।

बरामदगी टीम –

उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, प्रभारी चौकी मंडी

See also  बीजेपी जो कहती हैं उसे हरसंभव पूरा करती है, किच्छा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान बोले अजय भट्ट

कांस्टेबल ललित मेहरा

महिला कांस्टेबल दीपा कुमारी


ख़बर शेयर करे -