हल्द्वानी_VVIP दौरे से पहले नैनीताल में रेड अलर्ट,पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर नैनीताल जनपद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में रेड अलर्ट जारी है और पुलिस टीम लगातार वृहद अभियान चलाते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बॉर्डर बैरियर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, होटल व ढाबों पर पुलिस बल की तैनाती कर सघन चेकिंग सुनिश्चित करें। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन, बीडीएस, स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई को अलर्ट मोड में तैनात रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

चेकिंग अभियान की कार्रवाई एक नज़र में

273 होटल/ढाबों की जांच

234 व्यक्तियों का सत्यापन

अनियमितता पर 120 लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई

165 वाहनों की जांच कर ₹82,500 का जुर्माना

पुलिस टीमों ने जनपद के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चेकिंग व फ़्रिस्किंग कर सुरक्षा सुनिश्चित की है।

नैनीताल पुलिस की अपील

स्थानीय नागरिक सहयोग करें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस कंट्रोल रूम: 9411112979 / 112

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और राष्ट्रपति दौरे तक अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें और सजग रहें।

“आपकी सतर्कता, आपकी सुरक्षा!”


ख़बर शेयर करे -
See also  महाकुंभ भगदड़ में मृतकों को कांग्रेस नेता और व्यापार मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में अर्पित की गई श्रद्धांजलि