हल्द्वानी_राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में किया गया विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

हल्द्वानी – माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी के आदेशानुसार पी.एल.वी आरती महरा के द्वारा दिनांक 04/05/2024 से 05/052024 कुल दो दिन का डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से बिरला चुंगी नैनीताल में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता अभियान के दौरान नालसा बच्चो के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण अधिकार 2015,साइबर अपराध जैसे उपरोक्त के अतिरिक्त ,शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोक अदालत ,छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलों व नशे से संबंधित शारीरिक एवम सामाजिक दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान, किशोर न्याय बोर्ड, रिमांड, अरेस्ट, पॉश एक्ट आदि विषयों पर जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर का संचालन पी एल वी आरती महरा द्वारा किया गया।


ख़बर शेयर करे -