हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी में पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात करते हुए बताया कि पीसीएस की परीक्षा के पाठ्यक्रम में हिंदी और अंग्रेजी सिलेबस में भिन्नता देखने को मिली है।
जिस पर हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले पीसीएस के अभ्यर्थियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। विधायक सुमित हृदयेश का भी कहना है कि यह लोक सेवा आयोग की नियमावली के भी खिलाफ है।
जिस की अंग्रेजी के छात्रों को फायदा मिलेगा और हिंदी के छात्रों को नुकसान होगा। लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इसका स्वत संज्ञान लेकर इसकी जांच कराई जानी बेहद आवश्यक है।
वही केदारनाथ चुनाव पर भी पूछे गए सवाल पर विधायक सुमित हृदेश ने बताया कि केदारनाथ की जनता यात्राओं में हो रही अव्यवस्थाओं और परेशानियों को लेकर सरकार से बेहद नाराज है।
सरकार ने जनता को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से बेहाल कर रखा है लिहाजा जहां एक और कांग्रेस पूरी एकजुट से चुनाव लड़ेगी तो वही केदारनाथ की जनता भी सरकार की जन्म विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ जीताएगी।