हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की नेफ्रो प्लस डायलिसिस यूनिट को आवश्यकता के अनुरूप पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी न मिलने से मरीजों की डायलिसिस नहीं हो पा रही है और जिनकी हो भी रही है तो आधी-अधूरी। नेफ्रो प्लस डायलिसिस यूनिट में में दो दर्जन से अधिक मशीनें हैं और डायलिसिस के लिए पानी की आवश्यकता होती है आलम यह है कि पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पा रही है। जिसके चलते प्रतिदिन करीब 100 मरीजों की डायलिसिस आधी-अधूरी ही हो पा रही है ऐसे में मरीजों का डायलिसिस करना ना करना एक समान है 4 घंटे के बीच में प्रत्येक मशीन को 3 से 400 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। यानी की 4 घंटे में 10000 लीटर पानी यूनिट को चाहिए इस खपत को पूरा करने के लिए पानी का टैंकर भी मंगाया जाता है लेकिन अस्पताल में वाहनों की भरमार के चलते टैंकर पानी के टैंक तक नहीं पहुंच पाता सुबह से 8 बजे से शाम दोपहर 2 बजे तक वाहनों की भीड़ रहती है। 2 बजे के बाद जब वाहनों की संख्या कम होना शुरू होती है, तब टैंक तक पानी पहुंच पाता है। यूनिट के प्रबंधक महेंद्र विश्व का कहना है कि वह जल संस्थान से पानी के टैंकर तो मंगा रहे हैं, लेकिन अस्पताल में वाहनों की भीड़ के चलते टैंकर वॉटर टैंक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे यूनिट को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं इस पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए…
बाइट – एपी बाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रे