14.23 करोड़ से होगा हल्द्वानी की सड़कों का कायाकल्प, 67 अक्रिमणकारियों को नोटिस जारी।

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-शहर को जाम से निजाद दिलाने के लिए सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें। अभी फिलहाल सड़क किनारे बनाए गए पक्के फर्श को तोड़ा जा रहा है। इसी के साथ सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर की चौड़ाई तक चिन्हिकरण का काम भी पूरा हो चुका है। आपको बता दें। नगर निगम, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने चलाए गए चिन्हिकरण के बाद 65 अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा कर अवैध कब्जे खाली करने को कहा गया है। मंगलवार रात संयुक्त कार्रवाई में ओके होटल से रोडवेज बस स्टेशन तक कार्रवई चली। इस दौरान चिन्हिकरण की ज़द में आ रही स्टेडियम की दीवार ढहा दी गई वहीं फुटपाथ पर भी बुल्डोजर चला।

आपको बता दें कि शहर की सड़कों पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए सड़कों को चौड़ा किया जाना है ताकि आवागमन सुगम हो सके। इसके लिए नगर निगम, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान की शुरूआत की। सिंधी चौराहे से बरेली रोड की ओर मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सड़कचौड़ीकरण का काम नैनीताल और कालाढूंगी रोड पर होना है। सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन की ओर से 14.23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी, ऐसे में सभी अतिक्रमणकारियों को कब्जे खाली करने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन की ओर स्वीकृत धनराशि से नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड में ऊंचापुल की सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाना है। इसके लिए बिजली के खंभे और पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।


ख़बर शेयर करे -