
हल्द्वानी – (मुस्तज़र फारुकी) युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में आज तहसील दिवस में कई समस्याएं उठाई गईं। प्रभारी अधिकारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। लापरवाह अधिकारियों का वेतन रोकने की मांग की गई।
साहू ने कहा कि नगर के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। राशन गोदाम में तौल न होने से राशन चोरी हो रहा है। हर बोरी से 3 से 4 किलो राशन गायब हो रहा है। जिससे जनता को पूरा राशन नहीं मिल पाता है। विभाग राशन कार्ड बनाने के लिए अनावश्यक कागज मांगकर जनता को परेशान कर रहा है।
पार्षद प्रीति आर्य ने वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन में अनावश्यक आपत्तियों की शिकायत की तथा स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं से भी जनता को अवगत कराया।
साहू ने सख्त लहजे में आंदोलन की चेतावनी दी तथा पूर्व में दर्ज समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि तहसील दिवस को मजाक दिवस बनने से बचाया जा सके। तहसीलदार ने सभी विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


