दिनेशपुर – (एम सलीम खान) थाना पुलिस ने 18 जनवरी को रुचि शुक्ला निदेशक बहुउद्देशीय दीघाकार समिति गुलरभोज की तहरीर के आधार पर किसी अज्ञात चोर द्वारा चक्कीमोड स्थित उर्वरक केन्द्र ग्रामीण बचत केंद्र चक्की मोड़ से 41000 हजार रुपए की नगदी चोरी करने के मामले में थाना दिनेशपुर में मुकदमा संख्या 14*24 धारा 454 ,380 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध के निवारण हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम के द्वारा 19 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिव सिंह पुत्र स्व गोपाल सिंह निवासी मझरा आन्नद सिंह चक्खी मोड़ थाना दिनेशपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा चोरी किए गए 41000 रुपए में से पुलिस ने 24500 रुपए नगद तथा शेष रुपए से खरीदें गये कपड़ों को बरामद कर उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक संतोष उप्रेती,अपर उप निरीक्षक दरबान सिंह शामिल हैं।
Related Posts
यहाँ घर में घुसा मगरमच्छ,मच गई चीख पुकार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- admin
- August 2, 2024
- 0