40 साल दिए हैं कांग्रेस को अब टिकट मांगने का हकदार भी हूं – गणेश उपाध्याय……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गणेश उपाध्याय ने आज प्रेस वार्ता करते हुए अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान उनके समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित नैनीताल, उधम सिंह नगर के कई कांग्रेसी दिग्गज दिखाई दिए। हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टर गणेश उपाध्याय ने कहा कि वह 40 साल से कांग्रेस में जुड़े हैं और विभिन्न सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर पार्टी संगठन के लिए लगातार कार्य करते रहे और किसानों के लिए उन्होंने सड़क से लेकर हाईकोर्ट तक कई लड़ाइयां लड़ी हैं राज्य आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही ऐसे में अब उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी में लोकसभा सांसद के लिए दावेदारी पेश की है और अपने पार्टी आला कमान को भी अवगत कराया है डॉक्टर गणेश उपाध्याय का कहना है कि उन्हें अवसर मिला तो वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच में ले जाकर यह सीट कांग्रेस की झोली में लाकर दिखाएंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  रामनगर-रामनगर में सम्पन्न हुई पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक......