सचिव ग्राम्य विकास उत्तराखंड शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर बैठक सम्पन्न

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रूदपुर – सचिव महोदया, ग्राम्य विकास, उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 17 मई, 2024 को विकास भवन रूद्रपुर स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर मनीष कुमार की अध्यक्षता में पी०एम०जी०एस०वाई, सिंचाई खण्ड हल्द्वानी द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित मोटर मार्गों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, समीक्षा बैठक में पी०एम०जी०एस०वाई 3 के सम्बन्ध में विभाग से जानकारी प्राप्त की गई। मोटर मार्गों के चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई, सिंचाई खण्ड हल्द्वानी द्वारा अवगत कराया गया कि 04 कि०मी० लम्बाई से अधिक के ग्रामीण मोटर मार्गों को, जिसमें 25 प्रतिशत से अधिक अर्थन पार्ट/मिट्टी का भाग (कच्चा) न हो तथा वह ग्रामीण सड़के जिनमें 09 वर्ष से अधिक समय से कोई डामरीकरण का कार्य न किया गया हो, का चयन किया गया है। उक्त सड़कों के चयनोपरान्त स्थानीय ग्राम पंचायत/जिला पंचायत/मा० क्षेत्रीय विधायक द्वारा अनुमोदन के उपरान्त सम्बन्धित मा० सांसद महोदय की सहमति से प्रस्तावों का गठन किया गया है। भारत सरकार की स्वीकृति उपरान्त वर्तमान में निविदा प्रक्रिया गतिमान है।

द्वितीय बिन्दु के अन्तर्गत चयनित मोटर मार्ग एवं उसमे किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी। अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई, सिंचाई खण्ड हल्द्वानी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद ऊधमसिंह नगर में निम्न 05 मोटर मार्गों का पी०एम०जी०एस०वाई 3 के अन्तर्गत कार्य किया जाना प्रस्तावित है-1. विकास खण्ड सितारगंज अन्तर्गत नकुलिया से बिधौरी सलमत्ता तक सड़क निर्माण, लम्बाई 5.175 कि०मी० । 2. विकास खण्ड सितारगंज अन्तर्गत नगला से बिधौरा तक सड़क निर्माण, लम्बाई 4.100 कि०मी०। 3. विकास खण्ड काशीपुर अन्तर्गत बाजावाला से जगतपुर सेमलपुर तक सड़क निर्माण लम्बाई 5.119 किमी,5 विकास खंड जसपुर अंतर्गत अहमदनगर से सन्यासीवाला सड़क निर्माण लम्बाई 5.127 किमी अधिशासी अभियंता पी एम जी एस वाई सिंचाई खंड हल्द्वानी द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर मार्गो में ड्रेसिंग टाप लेयरिंग एवं बिटूमिन कार्य किया जाएगा, इसके अलावा जल भराव एवं आवासीय क्षेत्रों में नालियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है,यह भी बताया गया कि वर्तमान में उक्त कार्यो की निविदा प्रक्रिया गतिमान है, कार्य किए जाने हेतु 9 माह का समय प्रस्तावित है, चूंकि मानसून सत्र में तराई क्षेत्रों में जल भराव एवं बाढ़ की समस्या पैदा होने के कारण कार्य किए जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, अंत समय पर कार्यों के शुरू होने की अनुमति दिया जाना जनहित में आवश्यक है, मुख्य विकास अधिकारी ऊधम सिंह नगर मनीष कुमार द्वारा अधिशासी अभियंता पी एम जी एस वाई सिंचाई खंड हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि उक्त के संबंध में विभागीय स्तर पर आवश्यक पत्राचार करना सुनिश्चित करें तथा कार्य प्रारंभ से पुर्व मोठर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर ले, जिससे कि कार्यों के निर्माण के दौरान कोई भी तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।

बैठक में पी एम जी एस वाई सिंचाई खंड हल्द्वानी से फरहान खान, अधिशासी अभियंता पी एम एस वाई सिंचाई खंड हल्द्वानी नवीन पांडे, सहायक अभियंता पी एम जी एस वाई सिंचाई अभियंता हल्द्वानी शंकर शम्भू पंत, सहायक अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -