अज्ञात लाश की हत्या के मामले में पुलिस ने खोला संगीन राज़, दो को किया गिरफ्तार – पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है, पुलिस ने करीब 102 सीसीटीवी कैमरे और लगभग 150 लोगों से पूछताछ के बाद इस हत्याकांड में शामिल दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है इन शातिर हत्यारों ने शराब पीलने के बाद नशे की हालत में हत्या करने की बात कबूली है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने थाना नानकमत्ता को मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे और पुलिस टीमों का गठन किया था,1 नवंबर को थाना नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली कि करतार सिंह के बगिया गांव सिद्ध में झंडियों के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है सूचना मिलने पर नानकमत्ता थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गए,लाश के चेहरे और सर, शरीर पर चोटों के बहुत से निशान पाए गए थे।

उक्त व्यक्ति की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना प्रतीक हो रहा था, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने शव की पहचान करने के लिए निर्देशित किया था, मृतक की पहचान हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौडाकोट थाना पाटी जनपद चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता मार्केट के तौर पर हुई, मृतक के पिता केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी गांव चौराकाट थाना पाटी जनपद चम्पावत की तहरीर पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए लगभग डेढ़ सौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले वहीं एस ओ जी ने भी आधुनिक तकनीक की मदद ली, बारीक से जांच पड़ताल करने के बाद थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के अजय पुत्र पप्पू निवासी ग्राम सिद्ध नवदिया बिजली कालोनी थाना नानकमत्ता का शामिल होना पाया गया।

हत्या में शामिल आरोपियों ने शराब के नशे में हीरा सिंह को मौत के घाट उतार दिया, हत्याकांड में प्रयुक्त बेल्ट पुलिस ने पहले ही कब्जे में ले ली थी और इस हत्या को अंजाम देने में ईट और मृतक हीरा सिंह के कपड़े पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।


ख़बर शेयर करे -