कालाढूंगी_भाजपा,कांग्रेस ने किया प्रचार, बसपा और निर्दलीय ने खोला कार्यालय

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सभी प्रत्याशी मैदान में डट चुके हैं। इसी के तहत भाजपा प्रत्याशी कविता वालिया ने दर्जनों महिला समर्थकों के साथ वार्ड नंबर एक में जनसंपर्क करते हुए लोगों से मतदान की अपील की।

कविता ने कहा कि कालाढूंगी के विकास के साथ ही क्षेत्र की महिला समाज को मजबूत करने का काम करेंगी।

इस दौरान नरेंद्र सामंत, उर्मिला, रितु गुरो, नीरज, वीरेंद्र कुमार, सुरजीत सिंह हंस, रेखा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। उधर कांग्रेस प्रत्याशी भावना सती ने भी कॉर्बेट गांव छोटी हल्द्वानी में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा कि उनके पति पूर्व अध्यक्ष दीप चंद्र सती ने जो काम किए हैं, उनकी तरह क्षेत्र के विकास में वो भी अपना पूरा योगदान देंगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दीप चंद्र सती, विक्रम सामंत, जया सती, बीना मंगोलिया, हयात सिंह, दरबान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

इसी के साथ निर्दलीय रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सीट से प्रत्याशी रेखा कत्यूरा ने अपने पति पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा के साथ चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी रेखा कत्यूरा एवं पुष्कर कत्यूरा ने कहा कि उन्होंने अपने दो कार्यकाल में बहुत से काम किए अब शेष बचे कामों को करने का प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान लीलाधर जोशी, देवेंद्र भट्ट, आशा कत्यूरा, घनश्याम तिवारी, सपन हल्दार, नसीर अहमद, आलम सिंह, उमराव सिंह पटवाल, केसर सिंह अधिकारी, हरिओम तिवारी, पुष्कर राठौर, चेतन मेहरा, मोबिन मालिक, जग्गू जीना आदि उपस्थित थे।

जबकि बसपा से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी रिहाना परवीन ने भी अपना चुनावी कार्यालय खोलते हुए जनता से समर्थन की अपेक्षा की। इसी के साथ उनके पति अली हुसैन ने कहा कि एक संघर्षशील सेवक के रूप में फिर से आपके बीच हैं।

इस बार आपका आशीर्वाद और समर्थन मिला तो और अधिक मजबूती के साथ कालाढूंगी के विकास के लिए संघर्ष कर सकूंगा। इस दौरान बसपा एवं डॉ, अंबेडकर एकता मिशन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -