रूद्रपुर में नशा माफियाओं पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई — सिडकुल ढाल पर अवैध खोखे ध्वस्त, भारी मात्रा में जहरीली शराब और चरस बरामद

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “नशामुक्त देवभूमि अभियान” को नई दिशा देते हुए रूद्रपुर नगर निगम ने शहर में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। महापौर विकास शर्मा के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र स्थित सिडकुल ढाल के पास अवैध रूप से बने खोखों पर बुलडोजर चलाया।

अभियान के दौरान कई खोखों से कच्ची शराब, चरस, स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की भारी मात्रा बरामद की गई, जिसे मौके पर ही आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस अचानक हुई कार्रवाई से नशा कारोबारियों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

महापौर विकास शर्मा को लंबे समय से इस क्षेत्र में नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय पार्षदों और नागरिकों की मांग पर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडेय के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। वार्ड नंबर 1 और 2 में सिडकुल सड़क किनारे बने अवैध खोखों को ध्वस्त किया गया, जिस दौरान कई लोग अपना सामान समेटकर भागते नज़र आए।

मौके पर अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ी मात्रा में जहरीली कच्ची शराब और मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है, जिन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत जब्त किया गया है।

इस संयुक्त अभियान में पार्षद पवन राणा, महेंद्र पाल मौर्य, सहायक नगर आयुक्त रणदीप सिंह, कर एवं राजस्व निरीक्षक पंकज बिष्ट और संजय मनराल, नगर निगम कर्मचारी, पुलिस बल और आबकारी विभाग की टीम शामिल रही।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि —

> “यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। रूद्रपुर शहर को नशे के जाल से मुक्त करना हमारा संकल्प है। नशा माफिया किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। नगर निगम अब सिर्फ सड़क और सफाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज के हित में हर जरूरी कदम उठाएगा।”

See also  हल्द्वानी_झूठे प्रार्थना पत्र के विरोध में पत्रकारों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, पुलिस को दिया ज्ञापन

उन्होंने बताया कि नशे के नेटवर्क की पहचान के लिए विशेष संयुक्त टीम बनाई गई है, जो जल्द ही पूरे शहर में ऐसे अड्डों पर निर्णायक कार्रवाई करेगी।

महापौर ने इसे सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि “सामाजिक संकल्प” बताया —

> “हम युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाकर रूद्रपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और नशामुक्त बनाएंगे।”


ख़बर शेयर करे -