
रुद्रपुर – जीएसटी बचत उत्सव के तहत महापौर विकास शर्मा ने नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर जाकर व्यापारियों का फीडबैक लिया और उन्हें हाल ही में लागू हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सिर्फ एक कर प्रणाली नहीं, बल्कि “ईमानदार अर्थव्यवस्था की रीढ़” बन चुका है। दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिली है और व्यापारियों को भी सरल टैक्स व्यवस्था का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने अपील की कि व्यापारी वर्ग भी आमजन को इन बदलावों से अवगत कराए, ताकि लोगों को समझ आए कि सरकार हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों का ही लक्ष्य साफ है—देश को आत्मनिर्भर बनाना और हर वर्ग को साथ लेकर चलना।
त्योहारी सीजन से पहले किए गए इन सुधारों ने अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है। व्यापारी वर्ग आज खुद को ज्यादा सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लगातार व्यापार को बढ़ावा देने और नियमों को आसान बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
संवाद के दौरान कई व्यापारियों ने जीएसटी की सरलीकृत प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि अब कर प्रणाली अधिक पारदर्शी और सहज हो गई है। छोटे व्यापारियों को पहले की तुलना में काफी राहत मिली है। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों को देशहित में मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर स्थानीय बाजार के प्रमुख व्यापारी, समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

