ना कोई अनुबंध न जमानत राशि जमा और रुद्रपुर में हो रही तहबाजारी वसूली नगर निगम रुद्रपुर की खुली पोल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर जमकर सरकार के नियमों कानूनों की धज्जियां उड़ा रहा है, सूत्रों ने एक ऐसे मामले से अवगत कराया है कि जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे,दर असल नगर निगम रुद्रपुर में तहबाजारी का ठेका समाप्त हो गया है।

और नगर निगम रुद्रपुर ने अपने चहेते कुछ ठेकेदारों को बिना किसी अनुबंध और बिना कोई जमानत जमा किए बगैर इन ठेकेदारों को तहबाजारी वसूलने का फरमान जारी कर दिया, एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक नगर निगम ने कुछ ठेकेदारों को बिना किसी अनुबंध और बिना किसी ज़मानत राशि जमा किए बगैर ही वसूली का फरमान जारी कर दिया है।

इस मामले में नगर निगम के कुछ जेब गर्म करने वाले अफसरों का नाम शामिल हैं, फिलहाल इस पुरे मामले में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत नगर निगम रुद्रपुर से पुरी जानकारी जुटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है ,आर टी आई कार्यकर्ता के मुताबिक इस मामले की जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत हाथों हाथ लेने की तैयारी की जा रही है।

अब सवाल यह है कि गरीब ठेली फंड लगाने वाले लोगों से किस अफसर के आदेश पर बिना किसी ठेके के अवैध वसूली की जा रही है, यहां बताते चलें कि जिले के जिलाअधिकारी नितिन सिंह भदौरिया मौजूदा समय में नगर निगम के प्रशासक तैनात हैं।

और उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, तो सवाल खड़ा होता है कि राज्य की भाजपा सरकार को यह अफसर जमाकर चूना लगा रहे हैं, फिलहाल कल तक इस मामले में लिप्त में नगर निगम के अफसरों का नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

See also  उत्तराखंड_उत्तरकाशी में भीषण आग से कई आशियाने जलकर खाक,एक महिला की मौत,सीएम धामी ने दिये यह निर्देश

ख़बर शेयर करे -