छडायल सुयाल में नगर निगम अधिकारियों के सामने रखी वार्ड 43 के लोगों ने समस्याएं

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो 

नगर निगम अधिकारियों से वार्ड 43 की समस्याओं को उनके सामने रखा गया एवं जल्दी से जल्द उसे पर कार्य करने का आवेदन किया जिसमें मुख्य बिंदु इस प्रकार से रखे गए।

1 )नए पोलो पर स्ट्रीट लाइट एवं जिन जगहों पर लाइट पर्याप्त नहीं पहुंच रही है उन जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का आवेदन किया गया

2) सफाई कर्मचारी का नहीं पहुंचाना एवं छडायल सुयाल छडायल नायक छडायल नयाबाद हरीपुर नायक एवं जयदेवपुर पर प्रत्येक जगह पर 3 सफाई कर्मचारी रखने का आवेदन किया एवं प्रत्येक कॉलोनी में एक हफ्ते में एक बार सफाई करवाने के लिए बोला गया

3) वार्ड 43 के प्रत्येक कॉलोनी में नाली बनाने एवं जिनकी रोड बनी नहीं है आज तक उनकी रोड को बनाने एवं जिन रोड में गड्ढा हो गया है उन रोड की रिपेयरिंग के लिए कहा गया है

4) गांव की गुल सफाई के लिए भी कहा गया है ताकि यहां के किसान लोगों को पर्याप्त पानी सही से पहुंच सके

5 )पेयजल लाइन को एक दूसरे के ट्यूबवेल से इंटर कनेक्शन करने के लिए कहा गया है एवं जो प्रधानमंत्री जल मिशन द्वारा हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक कॉलोनी में चार इंच की पाइपलाइन डालने के लिए भी आवेदन कर दिया गया है ताकि सभी लोगों के पास पर्याप्त पानी हो सके एवं वार्ड 43 की चिन्हित जगह पर ओवरहेड टैंक बनाने की बात दी गई है

6 )40 पोलो के लिए भी आवेदन कर दिया है ताकि जिन जगहों पर अभी काम नहीं हुआ है उन जगहों पर भी नगर निगम की सुविधा पहुंच सके

7) कूड़ा गाड़ी एक दिन छोड़कर आने पर भी जोर डाला है ताकि हर लोग नगर निगम की सुविधा से वंचित न रहे

8 ) अधूरी पड़ी रोड जो बनी नहीं है लंबे समय से उनको तुरंत करने के लिए भी कह दिया है

9) राकासिया नल से बिरला स्कूल का रोड निर्माण करने के लिए भी जल्दी कह दिया गया है एवं उसे पर डिवाइडर लगाने के लिए भी बोला गया है

यह बातें जो आप लोगों ने मेरे को अपने स्तर से बताई थी वह सब मैंने सहायक नगर आयुक्त जी को बता दी है एवं अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी बातें रखी


ख़बर शेयर करे -