पुलिस ने 02 कार चालकों को नशे में वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त हेतु भेजी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – (मुस्तज़र फारूकी) एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में यातायात नियमों का पालन कराए जाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने–अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गये हैं।

जिस आदेश के क्रम मे थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान दिनांक 16.11.2024 की रात्रि में एक आल्टो कार संख्या UK04 R 7996 के चालक हेमंत कत्युरा पुत्र मोहन चंद कत्युरा निवासी कोटा बाग जिला नैनीताल

तथा मारुती कार OR 05 L 0316के चालक हरिशंकर पुत्र गोपाल राम निवासी बंदर जुड़ा बैल पोखरा कालाढूंगी को नशे में वाहन चलाते हुए।नयागांव में रोककर एल्कोमीटर से चैक कर मेडिकल परीक्षण करवाकर एमवीएक्ट के अंतर्गत दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट संभागीय परिवहन अधिकारी को प्रेषित की गई।

गिरफ्तारी टीम-

1- उ0नि0 नीशू गौतम

2- कानि0 अखिलेश तिवारी

3- काo राजकुमार कम्बोज


ख़बर शेयर करे -
See also  38वे राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मनोज सरकार स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक पूरे शहर में चलाया गया सफाई अभियान