6 घंटे से कम समय में पुलिस जा पहुंची चोरों के गिरेबान तक, एस एस पी ने बताई सारी घटना की साज़िश

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल

जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना क्षेत्र जसपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के गिरेबान तक पुलिस महज़ छह घंटे से कम समय में जा पहुंची, जिसके पुलिस ने चोरों पर चोरी के माल सहित शिकंजा कसा दिया,इस संगीन वारदात का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी और एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके ने बताया कि उनके निर्देश पर कोतवाली जसपुर क्षेत्र से एक बेहद शातिर चोर को गिरफतार कर जिला पुलिस कार्यलय रुद्रपुर लाया गया, मामले का पर्दाफाश करने के लिए संबंधित कोतवाली को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए थे, कोतवाली जसपुर पुलिस ने इस मामले मुकदमा संख्या 160/24 धारा 380/457 आईपीसी दर्ज करते हुए तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी गई, उन्होंने बताया कि महज छह घंटे से भी कम वक्त में इस चोरी का पर्दाफाश कर दिया ‌।

पुलिस ने इसके कब्जे से 22.5 तोला सोना और 3। लाख 60 हजार रुपए कुल कीमत करीबन 20 लाख रुपए के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी हुआं माल शत-प्रतिशत बरामद किया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है, उन्होंने कहा पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बीती 2 अप्रैल को पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात चोर 1 अप्रेल की देर रात शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरूम के रोशनदान की जाली काटकर उनके घर में घुस गए और घर में रखा कैश सोने चांदी के गहनों को चुरा लिया, इस संबंध में जसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, उक्त मामले की नकबजनी के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह और सीओ सिटी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस ने हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी आस पास पूछताछ करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का अध्ययन किया गया और मुखबिर खास को सक्रिय किया गया, जसपुर पुलिस टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए महज़ छह घंटे से कम समय में चोरों के गिरेबान तक अपने हाथ पहुंचा दिए, मुखबिर की सूचना पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह को गिरफतार कर लिया,6 घंटे से कम समय में मामले से जुड़ी जानकारी नकबजनी के तीन लाख पचास हजार रुपए कैश और करीब 22.5 तोलते सोना जिसकी कुल कीमत करीबन 20 लाख रुपए बताई गई है को बरामद कर लिया।


ख़बर शेयर करे -