पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग पर कसा शिकंजा,तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

पंतनगर – थाना पंतनगर पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग पर शिकंजा कसा है, पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब नौ लाख की कीमत की बैटरियों को भी बरामद किया है, रविवार को जिला पुलिस कार्यलय में इस मामले का खुलासा एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके ने करते हुआ बताया कि 27 म ई को पंतनगर विवि क्षेत्र में चोरों ने जियो रिलायंस मोबाइल टावर से सात लिथियम लायन बैटरी चोरी कर ली थी,इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी, पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली, जिसमें कुछ संदिग्ध चोर कैद हो गए, पुलिस ने उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए, एसपी घोडके ने बताया कि रविवार की पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले चोर एक कार से दिनेशपुर रोड़ से होते हुए कही भागने की फिराक में है,इस पर पुलिस उपाधीक्षक पंतनगर ओमप्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी, उपनिरीक्षक हेम चन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रकाश राम, एस आई दिनेश रावत सिपाही राजेन्द्र सिंह कोरंगा,भुपाल सिंह, पंकज कुमार दिनेशपुर मोड़ पर जा पहुंचे, और पुलिस ने वाहन चैकिंग शुरू कर दी,कार सवार पुलिस को चैकिंग करता देख कार को लेकर वापस मुड़ गये,जिस पर पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी कर और कार सवार तीन युवकों को दबोच लिया, उन्होंने बताया कि कार की तालशी में जियो टावर की बैटरियां बरामद हुई, एस पी अपराध चन्द्रशेखर घोडके ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम जनपद नैनीताल क्षेत्र निवासी ललित, दीपक, ऋषिकेश निवासी संदीप कुमार बताया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने संजय वन के नजदीक झंडियों में से पंतनगर से चोरी की गई लिधियम लायन मोबाइल जियो टावर की बैटरियां बरामद की, पंतनगर के अलावा इन्होने रामनगर से भी मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी की है, उन्होंने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


ख़बर शेयर करे -