उत्तराखंड – बीते दो दिनों से छम छम हो रही बारिश ने फिर एक बार ठंड की मौजूदगी का एहसास दिला दिया है, लोगो सूरज के दर्शन लगातार होने के बाद ठंड कुछ हद तक भूला बैठें थे, जिसके बाद गर्म कपड़ों की तय बनाकर संदूकों, अलमारियों में क़ैद कर दिया था, लेकिन बारिश के बाद ठंड बढ़ने की वजह से उन कपड़ों को आजादी मिल गई है, वहीं लोगों ने आग का सहारा भी लेना शुरू कर दिए हैं, बीते दो रोज से हो रही बारिश के चलते स्कूली बच्चों सहित आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है, मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारिश आने वाले दिनों तक जारी रहेगी, मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों में बारिश हो रही है, इसके अलावा देश के कई राज्यों में भी भारी बारिश होने की खबरें मिल रही है।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट