लालकुआँ में राशन कार्ड सत्यापन अभियान तेज, 130 अवैध कार्ड निरस्त

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ – (जफर अंसारी) लालकुआँ तहसील क्षेत्र में राशन कार्डों की जांच एवं सत्यापन अभियान को तेज कर दिया गया है। तहसील कार्यालय में आपूर्ति विभाग द्वारा यह कार्यवाही भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपात्र एवं असमर्थ व्यक्तियों को राशन कार्ड सूची से हटाकर सरकारी सब्सिडी और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक और पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है।

राशन कार्ड सत्यापन और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही लालकुआँ तहसील कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में नागरिक अपने राशन कार्ड के नवीनीकरण और सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर रहे हैं।

इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि पूर्व शासन के निर्देश पर चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान लगभग 130 राशन कार्ड अवैध पाए गए, जिन्हें निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निरस्त किए गए कार्डों के स्थान पर अब वास्तविक और पात्र लाभार्थियों के नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें समय पर राशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

प्रशासन की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करें और निर्धारित समय में सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तरप्रदेश_भाजपा ने घोषित किये अपने जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष,जानिए कहाँ कौन का बना अध्यक्ष