13 साल से फरार 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, ऊधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम. सलीम खान, संवाददाता) ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वर्ष 2013 से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी शब्बीर उर्फ सुहैल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शब्बीर उर्फ सुहैल बेहद शातिर अपराधी है, जो बीते करीब 13 वर्षों से अपनी पहचान छिपाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। आखिरकार मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर ऊधम सिंह नगर पुलिस ने रविवार को अमरोहा बस स्टैंड के पास जाल बिछाकर उसे घेराबंदी के बाद दबोच लिया।

गौरतलब है कि 16 फरवरी 2013 को सितारगंज के वार्ड नंबर-06 निवासी गणेश सिंह के मकान में अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने घर में दहशत फैलाते हुए आलमारी से सोने के आभूषण और नकदी लूट ली थी। विरोध करने पर पीड़ित की पत्नी के साथ मारपीट कर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों — तनवीर, नफीस, शाकिर और भूरा — को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर चुकी थी, लेकिन गिरोह का मुख्य सरगना शब्बीर उर्फ सुहैल फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

See also  नन्ही बालिकाओं की विधवा माँ प्रिया को प्रताड़ित करने वाले सीएसएल बैंक के सभी खाते सीज़

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उप निरीक्षक कैलाश देव, सिपाही नवनीत सिंह, प्रकाश आर्या और शुभम शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


ख़बर शेयर करे -