यहाँ चीनी मिल के बॉयलर प्लांट से गिरकर सीजनल श्रमिक की मौत……..

ख़बर शेयर करे -

किच्छा- यहाँ चीनी मिल के बॉयलर प्लांट के पास संदिग्ध हालात में एक सीजनल श्रमिक की मौत हो गई। जिसकी सूचना के सूचना के बाद मिल के ईडी समेत तमाम उच्चाधिकारी सरकारी अस्पताल पहुँचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है। आपको बता दें ग्राम नवादा थाना छपिया तहसील मनकापुर ज़िला गोंडा यूपी निवासी 40 वर्षीय राकेश मायाराम चीनी मिल में सीजनल मज़दूर था। वह अपनी पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ मिल की पुरानी काॅलोनी में ही रहता था। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मज़दूर रविवार सुबह राकेश अपने घर से 10 बजे से छह बजे तक चलने वाली पाली में काम करने आया था। सुबह करीब 11 बजे बाॅयलर के पास पड़ी बगास पर श्रमिकों ने उसे गिरा देखा तो आनन-फानन में उसे सीएचसी ले गए जहां डऍक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि सीजनल मज़दूर बाॅयलर पर काम कर रहा था। मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 30 फुट ऊंचे बाॅयलर से गिरने से मौत हुई है। सूचना पर कोतवाल सुंदरम शर्मा मय फोर्स सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि राकेश साल 2015 से इस मिल में सीजनल मज़दूर था। वह नौकरी से ही अपनी आजीविका चलाता था।


ख़बर शेयर करे -