एसएसबी व स्कूली बच्चों ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

ख़बर शेयर करे -

एसएसबी व स्कूली बच्चों ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत निकाली रैली,लोगों को किया जागरूक

सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक के निर्देशन में किया गया रैली का आयोजन               

रानीखेत – (संजय जोशी) सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय रानीखेत के द्वारा नगर में नशा मुक्त भारत , पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया।

सशस्त्र सीमा बल के जवानों व अधिकारियों द्वारा किया गया जनसंपर्क

      नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत सशस्त्र सीमा बल के जवानों व अधिकारियों द्वारा जनसंपर्क किया गया। जनजागरण जागरुकता के तहत स्थानीय बाजार में रैली निकाली गयी जिसमें नशे से होने वाले नुकसान व इसके दुरुप्रभावों के बारे में बताया । नशे से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया । रैली मे बैनर व पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया।

    यह रैली केएमओयू स्टेशन से आरम्भ होकर सोमनाथ मैदान तथा गनियाद्योली बाजार होकर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में समाप्त हुई। रैली में कमांडेट देवाशीष पाल ,कमांडेंट राम कुमार प्रसाद, अमित कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, विकाश कुमार, अरविन्द्र कुमार उप कमाडेंट तथा केन्दीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


ख़बर शेयर करे -