
लालकुआँ -(ज़फर अंसारी) भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक की शाखा लालकुआं द्वारा तराई पूर्वी वन विभाग में वृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया।
इस अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी स्टेट बैंक लालकुआं के शाखा प्रबंधक मुकेश बमेटा जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर स्टेट बैंक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी शाखा प्रबंधक मुकेश बमेटा ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक एक आम गरीब व्यक्ति का बैंक है जो अपनी छोटी सी छोटी पूंजी भी स्टेट बैंक में रखने पर पूर्ण विश्वास रखते हैं ।
उन्होंने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए वृक्षारोपण को जोर देने पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम लगाए जाने का आह्वान किया है क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बहुत जरूरी है।

इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अजय सिंह, विजय प्रसाद शाखा प्रबंधक मुकेश बमेटा सहित रेंजर चंदन अधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा सभासद धन सिंह बिष्ट अमित पांगती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमार सेतिया ने किया।

