थैले में पेट्रोल लेकर पहुंची महिला बोली एस एस पी कार्यलय मे आत्मादाह करूंगी

ख़बर शेयर करे -

आवास विकास के रहने वाली राजबाला से घर पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाया एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने की बातचीत

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित महिला शीशी में पेट्रोल लेकर वहां पहुंची और पेट्रोल डाल कर आत्मदाह की चेतावनी दी, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने महिला को घेरे में ले लिया और रुद्रपुर के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी के कार्यालय में ले जाया गया।

जहां एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने पीड़ित महिला की बात को गंभीरता से सुना,दर असल आवास विकास की रहने वाली एक महिला जिनका नाम राजबाला बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के चक्कर काट रही थी, और अपनी शिकायत दर्ज कराने के थाने में लगातार घूम रही थीं।

राजबाला का कहना है कि उनके मकान पर किसी दबंग व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है और इस मामले पुलिस उनकी शिकायत दर्ज करने में टाल मटोल कर रही है, थाना पुलिस की गैरजिम्मेदाराना रवैया से राजबाला ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया और पेट्रोल लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कार्यालय में जा पहुंची जहां पहले से मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे घेर लिया।

और उसे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी के कार्यालय में ले जाया गया, जहां एस पी सिटी ने उसकी शिकायत को गंभीरता से सुना इस दौरान पीड़ित महिला फूट फूटकर रोती रही और अपनी पीड़ा उन्हें सुनाई, महिला का आरोप है कि उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया और थाना पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।

See also  गरीब का झलका दर्द, कहा जिंदगी गुजारने के लिए सिर्फ पांच किलो राशन नहीं बल्कि मजबूत रोज़गार की जरूरत है, तभी होगा हम जैसे गरीबों का गुज़ारा

जिसके बाद उसने पीड़ा को जाहिर करते हुए और पुलिस की कार्यप्रणाली को यह बड़ा कदम उठाने का फैसला किया था, बरहाल इस मामले एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -