उत्तराखंड में ग्रांट मिलते ही लागू होगी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) -सीएम धामी……

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगी। वहीं इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार से ग्रांट मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी अब तक राज्य में 2 लाख 35 हज़ार से अधिक लोगों से रायशुमारी भी कर चुकी है। आपको बता दें। बुधवार को मुख्य अतिथि सीएम धामी रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित नारी शक्ति वंदन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने के लिए राज्य में रहने वाले लोगों के व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले सभी प्रासंगिक कानूनों की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया था। सीएम धामी ने कहा कि तब से लेकर अब तक गठित कमेटी लोगों से रायशुमारी कर रही थी। वहीं सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार से ग्रांट मिलने वाली है। इस ग्रांट के मिलते ही इस राज्य में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से वह सीएम के तौर पर उत्तराखंड राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं तब से उत्तराखंड राज्य और देश हित में निर्णय ले रहे हैं। चाहे वह भ्रष्टाचार हो या फिर देश का सबसे कठोर कानून नकल विरोधी हो या फिर लेंड जिहाद सबसे एक के बाद एक निर्णय लिए हैं। इसी क्रम में अब जल्द राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने जा रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -