उत्तराखंड_कल इन जगहों से जंगलो की आग बुझाकर आबादी क्षेत्र में पहुंचने से रोका

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

बागेश्वर – फायर टीम बागेश्वर लगातार जंगलों की आग बुझाने मे जुटी हुई है। आपको बता दें बागेश्वर अग्निशमन टीम ने कल यानी दिनांक-05-05-2024 को निम्न जगहों/जंगलों में लगी आग को बूझाकर आबादी क्षेत्र में पहुंचने से रोका। लगातार फायर टीम जंगलो में लगी आग को बुझाने में जुटी हुई है।

(1) एसपी महोदय आवास के पास जंगल में लगी आग

 (2) अड़ा गांव टीट बाजार गरुड़ के पास जंगल की आग

(3) कलना बैंड बिलखेत रोड के पास के जंगल की आग

 (4) कठायतवाड़ा में गोलू मंदिर के पास रोड पर खड़ी ट्रक वाहन पर

(5) कांडा रोड छतीना के जंगल की आग से पेड़ जल कर सड़क पर गिरने से यातयात बाधित

 (6) पालनी कोट बागेश्वर के जंगल की आग

(7) कांडा रोड पेट्रोल पंप के पास जंगल की आग

(8) पुलिस लाईन माल्ता के जंगल की आग

(9) RTO कार्यालय विलौना के पास जंगल की आग

(10) होटल नरेंद्र प्लेस के पास के झाड़ियों में लगी आग

 

उक्त सभी जगहों की आग पर फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत के साथ पूर्ण रूप से काबू पाया गया। साथ ही कांडा रोड छतीना के पास सड़क पर पेड़ गिरने से पेड़ को वुडन कटर से काट कर यातायात सुचारू किया और गोलू मंदिर कठायतबाड़ा के पास ट्रक में आग लगने से वाहन के टायर और कुछ भाग जल गए थे।


ख़बर शेयर करे -