
लालकुआँ में टूटी पाइपलाइन से रोज बर्बाद हो रहा पानी, विभागीय ध्यान की जरूरत
लालकुआँ – अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में पिछले एक सप्ताह से टूटी पाइपलाइन के कारण प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी नाली और सड़कों पर बह रहा है। कन्या इंटर कॉलेज के पास क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से लगातार पानी रिसाव होने से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि समस्या की सूचना कई बार संबंधित विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सुधार कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
सरकार द्वारा जल संरक्षण तथा संचयन पर व्यापक स्तर पर कार्य किए जाने के बावजूद स्थानीय स्तर पर हो रही पानी की बर्बादी लोगों को परेशान कर रही है। लगातार बह रहे पानी से सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है, जिससे आने-जाने में दिक्कत बढ़ती जा रही है।
जल संस्थान के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत हो जाए तो पानी की अनावश्यक बर्बादी रोकी जा सकती है। साथ ही इससे क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था भी सामान्य बनी रहेगी।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पाड़े ने भी इस विषय पर विभाग को सूचना देने की बात कही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत कर दी जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों की समस्या समाप्त हो सके। क्षेत्रवासियों का कहना है कि समस्या का समाधान जल्द होना आवश्यक है, ताकि पानी की बचत हो सके और दैनिक जीवन सुचारू रूप से चल सके।


