पत्नी ने खाने में दी नींद की गोलियां, सोने चांदी के आभूषण समेत 40 हजार की नगदी चोरी करने का आरोप

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को घर में खाने में नींद की गोली मिलाकर देने और घर में सोने चांदी के आभूषण सहित 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले लिए जाने का आरोप लगाया गया है।

काशीपुर के गांव बांसखेड़ा के रहने वाले शख्स ने थाना आई टी आई पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह गांव बरखेड़ा पांडे की रहने वाली एक युवती से हुआ था।

विवाह के कुछ समय बाद उसकी पत्नी का व्यवहार में तब्दीली आ गयी और वह रोज-रोज उससे किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़ा करने लगी।

तहरीर में आरोप लगाया है कि जब वह उसे समझता तो वह कहा करती की उसकी शादी बिना उसकी मर्जी से की गई है और वह किसी और युवक से प्रेम करती है जबकि मेरे दो बच्चे भी इसके बावजूद भी उसकी पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं है।

उसके मुताबिक बीती 16 अक्टूबर की देर रात उसकी पत्नी ने खानें में नींद की गोली मिलाकर परिवार के सभी सदस्यों को खिला दी जिससे उन्हें गहरी नींद आ गई और वह सो गए।

इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने तीनों भाइयों की मदद लेकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और जरुरी दस्तावेज 40 रुपए नगद चोरी कर लिए पत्नी ने मोबाइल फोन भी चोरी कर लिया।

पीड़ित के मुताबिक उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।


ख़बर शेयर करे -