निकाय चुनावों के नजदीक आते ही वार्ड नंबर 27 में दो साल से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत – पूर्व पार्षद निंद से जागें

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – आने वाले निकाय चुनावों में आम जनता निवर्तमान पार्षदों और पूर्व पार्षदों से दो दो हाथ करने का मन बना चुकी है,जिसे लेकर निवर्तमान और पूर्व पार्षदों द्वारा फूक फूक कर कदम रखा जा रहा है, ऐसा ही एक उदाहरण नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी में देखने को मिला है, जहां पिछले दो सालों से ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए पूर्व पार्षद ओर निवर्तमान पार्षद श्रीमती मधु शर्मा के पुत्र सौरभ शर्मा ने सार्थकता दिखते हुए दो साल से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए नगर निगम से गुहार लगाई थी, जिसके बाद नगर निगम की ओर से इन सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर दिया।

चुनाव जीतने के बाद वार्ड में नजर नहीं मधु शर्मा

वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से चुनाव जीतकर मधु शर्मा ग़ायब हो गई थी, पार्षद बनाने के बाद श्रीमती शर्मा ने वार्ड निवासियों का कोई हाल नहीं जाना और अपने अन्य कार्यों में व्यस्त हो गई, हालांकि उनका कामकाज उनके पुत्र और पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने संभला, जबकि एक निर्वाचित पार्षद का कर्तव्य है कि उसे अपने वार्ड की आम जनता के संपर्क में रहना चाहिए, लेकिन श्रीमती शर्मा ऐसी ग़ायब हो गई कि मानों जैसे धुप में परछाई ग़ायब हो जाती है।

क्या कहती है वार्ड की आम जनता

वार्ड नंबर 27 के रहने वाले कुछ गणमान्य लोगों का कहना है कि इस बार लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति को सबक सिखाया जाएगा और ऐसे व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि चुना जाएगा जो हर वक्त उनके साथ खड़ा हो और उनके हर दुख दर्द का साथी हो पिछले दस सालों से हमें सिर्फ ठगा गया है,इस बार किसके के छालवे में नहीं आने वाले हैं, जो जिम्मेदारी निभाने के काबिल होगा उसे चुना जाएगा और लापरवाही बरतने वाले को खदेड़ दिया जाएगा।

इन्होंने कहा विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया

स्थानीय वार्ड के एक वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी में एक बड़ा नाला है, जिसमें गंदगी का साम्राज्य स्थापित है, वार्ड के निवर्तमान पार्षद ने इस गंदगी को सम्पात करने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, हां एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत के बाद उक्त नाले की दो बार सफाई जरूर की गई थी, लेकिन वार्ड में साफ सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय पार्षद की है, न कि अन्य किसी व्यक्ति की उनका कहना है छोटी नालियों में कूड़ा जमा होने से गंदगी है, और गर्मी के मोसम में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा है।


ख़बर शेयर करे -