वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल से जुड़े आज़म खां

ख़बर शेयर करे -

रामपुर उत्तर प्रदेश – डूंगरपुर बस्ती के एक मामले में इंस्पेक्टर ने गवाही दी, ज़िरह के लिए 15 मार्च की तारीख मुकर्रर की गई थी, गंज थाना में दर्ज 2019 में डूंगरपुर बस्ती को ख़ाली कराने के मामले में दर्ज हुए थे,यह सभी केस कोर्ट में विचाराधीन है, इस मामले में सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं,, गुरुवार को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान गवाह निरीक्षक रामवीर सिंह अदालत में पेश हुए जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज कराएं, ज़िरह के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन तय किया गया है, वहीं दूसरी ओर किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में सपा नेता आजम खां से जुड़े तीस मामलों में सुनवाई हुई, कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय की है, सुनवाई के दौरान आज़म खां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

संवाददाता-मो० तौसीफ अहमद की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -