लालकुआं ब्रेकिंग_ट्रेन की चपेट में आकर हुई हाथी की दर्दनाक मौत”

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के समीप ट्रेन की चपेट में आकर हुई हाथी की दर्दनाक मौत”तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन की गौला रेंज का है मामला।

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के समीप ट्रेन के चपेट में आकर हुई नर हाथी की दर्दनाक मौत”ट्रेन की जोरदार टक्कर से पटरी के समीप बने एक घर में जाकर गिरा घायल हाथी”मौके पर हुई मौत “वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर।

पूर्व में भी हो चुकी है उक्त स्थान पर कई हाथियों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत।


ख़बर शेयर करे -
See also  अपने अपने शहरों राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य सड़क मार्गों के किनारे कूड़ा गन्दगी स्थान चिन्हित करते हुए सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करें - डीएम नितिन भदौरिया