उत्तराखंड निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार भाजपा ने लहराया परचम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा चिंतित

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – (एम सलीम खान ब्यूरो) राज्य में नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस का बुरा हश्र हो गया है राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है देहरादून नगर निगम में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है,यह मेयर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को करीब 1,05,096 मतों से हराया है और मेयर की सीट पर कब्जा कर लिया है।

यह नगर निगम देहरादून में अब तक की ऐतिहासिक सबसे बड़ी जीत है अन्य नगर निगमों में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली है कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने इस करारी हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा यह कांग्रेस के लिए आत्ममंथन का दौर है नगर निगमों से कांग्रेस पार्टी को बेहद उम्मीदें थीं उनका कहना है कि निगमों में रहने वाले मतदाताओं को साधन सम्पन्न पढ़ें लिखे होने के साथ ही वेल आफ है उन्हें ये उम्मीद भी थी कि जनता को महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ आक्रोश होगा।

करन मेहरा ने कहा कि एन सी आर बी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड 9 हिमालयी राज्यों में महिला अपराध के मामलों में प्रथम स्थान पर है इसके अलावा उन्हें लगता था कि शहरी क्षेत्रों के रहने वाले लोग राज्य में हुए भर्ती घोटलों को लेकर भी जागरुक होंगे इसके बावजूद उम्मीद के विपरित चुनावी होंगे और परिणाम भी बेहतर होगे उन्होंने कहा कि इतने गहन मुद्दों होने के बाद भी जनता को इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है जो कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय है।

See also  पत्रकार दीपक शर्मा की कलम से खो गई वो चिठ्ठियां

उन्होंने कहा गौर करें कि उत्तराखंड के 11 नगर निगमों में कांग्रेस बुरी तरह से हार गई है कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है, मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की इस हार को लेकर गहराई से मंथन करने की आवश्यकता है और अब हम इसी मुद्दे को लेकर काम करेंगे।


ख़बर शेयर करे -