पटाखों के बदले की फायरिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) दीपावली के पर्व पर एक महिला को अपने लाइसेंसी हथियार से फायर करना भारी पड़ गया, कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी ने इस मामले का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी की पत्नी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

इतना ही नहीं फायरिंग के वायरल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस व्यापारी की पत्नी के पिस्टल के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी गुरु मां इंटरप्राइजेज के ओनर अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी आंचल ढींगरा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर झोंक दिया।

और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिया वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने इस वीडियो की जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ 31 अक्टूबर की रात आंचल ढींगरा ने लाइसेंसी पिस्टल से गदरपुर थाना क्षेत्र के गांव करतारपुर फार्म हाउस पर हवा में फायर झोंका था।

कोतवाली पुलिस ने आंचल ढींगरा के विरुद्ध धारा 27 (1) 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि इस मामले में लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही भी की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -